उन्नयन कार्य शुरू करने हेतु भूखंडन समारोह का आयोजन्
संवाददाता,जमशेदपुर, 19 जनवरी
:जमशेदपुर आई अस्पताल (जेईएच) अपनी मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन हेतु तैयार है। इस संदर्भ में, चरणवार तरीके से काम शुरू करने के लिए आज भूखंडन समारोह का आयोजन किया गया। जेईएच की प्रेसिडेंट रुचि नरेन्द्रन इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
उन्नयन कार्य के पहले चरण में, हाॅस्पीटल में ओपीडी शाखा का जीर्णोद्धार तथा स्थानांतरण किया जाएगा जो बैठने की उचित व्यवस्था तथा व्यवस्थित रजिस्टेªशन काउंटर से सुसज्जित होगा। दूसरे चरण में, ओटी परिसर का आधुनिकीकरण, इंडोर सुविधाओं में सुधार तथा प्रशासनिक क्षेत्रों का स्थानांतरण किया जाएगा। मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं कुशल शैक्षिक गतिविधियां सुनिश्चित करने की दिशा में ब्रांडेड आॅप्टिकल आउटलेट, माॅड्यूलर ओटी एवं नवनिर्मित सभागार आदि जैसे कुछ प्रमुख सुविधाओं को जोड़ा गया है।
1961 में स्थापित जमशेदपुर आई हाॅस्पीटल, वर्षों से जमशेदपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों को माध्यमिक स्तर की नेत्र देखभाल सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक संस्था के रूप में कार्य कर रहा है। बहरहाल, समाज के वंचित वर्गों की सेवा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
Comments are closed.