
संवाददाता,जमशेदपूर,05 फरवरी

अभिभावक शहर मे स्कुलो मे चलने वाले ने एल पी जी गैस चलित एंव ओवर लोडेड स्कूली वाहन को रोकने की उपायूक्त से की है ।इस मामले के लेकर अभिभावक संघ ने उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौपा है ।उसमे कहा गया है कि न्यायलय के एवं झारखंण्ड शिक्षा न्याधिकरण द्नारा स्कूलो मे चलनेवाले निजी स्कूली वाहन में बच्चो को सुरक्षित स्कुल से घर से ले जाने और पहूंचाने के लिए सुरक्षा के मापदंड और ओवर लोंडिग पर रोक लगाने हेतु दिए गए आदेश औऱ दिशा –निर्देश जारी किया गया था लेकिन उनके द्वारा आदेश का अवहेलना किया जा रहा है।इस कारण शहर मे कई स्कूल जाने वाली गाङियां दुर्घटना का शिकार हो चूके है। अभी हाल मे टेल्को थाना बच्चो से भङे एक बैन मे आग लग गया था हालाकि इस दौरान किसी बच्चे को कोई नुकसान नही हूआ।और बच्चो से लदा टेम्पू भी पलट गया था इस दौरान एक दर्जन बच्चे घायल हो गए थे।
संध मे उपायूक्त से मांग की है कि वे इस मामले मे खुद हस्तक्षेप करे ताकि शहर के बच्चे सूरक्षा पूर्ण यात्रा कर सके .
Comments are closed.