जमशेदपुर।
भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद के दादा जी स्व. अनिरुद्ध तिवारी ( 85 ) के निधन की जानकारी मिलने के उपरांत भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला ने अंकित के खडंगाझार स्थित आवास पहुँचकर परिजनों से मिलें और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्व. अनिरुद्ध तिवारी के निधन से वे व्यक्तिगत रूप से सदमे में हैं। कहा कि वे कुशल प्रबंधक थें। उनकी ओर से ज़ारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जमशेदपुर से पूर्व में प्रकाशित होने वाली दैनिक अख़बार ‘आवाज़’ को शहर में शुरू करवाने में इनकी सराहनीय भूमिका रही थी। इस दौरान उन्होंने अंकित आनंद तथा उनके पिता बिनोद तिवारी से मिलकर शोक व्यक्त की। विदित हो की मंगलवार रात श्री अनिरुद्ध तिवारी का देहांत हो गया था जो बुधवार को अंतिम यात्रा के पश्चात पंचतत्व में विलीन हुए।
Comments are closed.