जमशेदपुर।


गोविदपुर थाना के घोड़ाबांधा मे पूजा घुमने के दौरान कार की चपेट मे आने से नानी और नतिनी की मौत हो गई वही पांच लोग घायल हो गए। घायलो मे एक बच्ची की स्थिती गंभीर है जिसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया । जहां उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है . मृतक की पहचान घोड़ाबांधा के रहने वाली स्वाजी सिह सरदार के रुप मे की गई है। वही दुसरे बच्ची की पहचान मृतक के नतिनी नेहा सिह सरदार के रुप की गई है। वही स्थानिय लोगो ने कार चालक को पक़ड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
घटनै के सबंध मे बताया जाता है कि स्वाजी सिह सरदार अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा का मेले घुमने निकली थी. इस दौरान घोड़ाबांधा के पास एक बैगनआर कार अनियत्रीत हो कर उनके परिवार के सदस्यो को अपने चपेट मे ले लिया ।जिससे घटना स्थल पर स्वाजी सिह सरदार और उसकी नतिनी की मौत हो गई । जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। स्थानिय लोगो की मदद से सभी घायलो को इलाज के लिए टाटा मोटर्स के अस्पताल मे लाया गया ।जहां एक सात वर्षीय बच्ची की हालात गभींर होने पर ईलाज के लिए टाटा मुख्य़ अस्पताल भेज दिया गया है।
वही स्थानिय लोगो ने कार चालक को पकड़ कर जम कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।