सुदेश कुमार ,सरायकेला-खरसांवा(चांडिल),27 अगस्त
चाण्डिल प्रखण्ड के राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय सालगाडीह में मीड मील में बच्चों को न ही पोषण युक्त भोजन नही ही स्वच्छ पानी की उचित व्यवस्था किया गया है । उक्त प्राथमिक विद्यालय में बीते छः माह से चापाकल खराब है और बच्चों को गंदे तलाब के पानी को पीने पर विवश है । इस सबंध में ग्रामीण प्रधानाध्यापक निलकांत कुम्भकार पर दबाब देने के बावजूद अपना पल्ला झाड़ चपानल के मिस्त्री की उपलब्ध नही होने के कारण आजतक मरम्मत नही कि गई है। जांच के दौरान मीड मील में सप्ताहिक मेनू के हिसाब से बच्चों को भोजन नही दिया जाता है । भोजन में चावल, पानी दाल, चोखा बच्चों को परोसा जाता है । इस जानकारी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उमाकांत जी को दिया गया इस मामले में मौन देखा गया । ग्रामीण सूत्रों के अधार पर संयोजिका के पति बीजेपी के प्रखण्ड मंहामंत्री की पत्नी है जो दबंगता के कारण प्रखण्ड स्तर पदाधिकारी एवं ग्रामीण द्वारा विरोध नही किया जाता है । ज्ञात है की चिलगु पंचायत में डायरिया जैसे महामारी अपना पांव पसर चुका है । विद्यालय के 48 बच्चों के जीवन के साथ प्रधानाध्यापक, संयोजिका, बीईओ खेलवाड़ कर रहे है ।
Comments are closed.