
चाईबासा-।

मझगाँव….डेमू ट्रेन की चपेट में आने से गणेश पान(50) की मौत हो गयी.घटना सोमवार की रात्रि 8.20बजे की है.मृतक टिस्को के गोरखा हाटिंग में रहता था.टिस्को के ठेकेदार लेबर था.सुबह गणेश पान चाईबासा गये थे.शाम को डेमू ट्रेन से नोवामुंडी लौट रहे थे.नोवामुंडी स्टेशन में पहुंचते ही डेमू की गति धीमी हो गयी थी.इसी बीच गणेश उतरने लगे.चलती ट्रेन में उतरने के दौरान पटरी के नीचे आ गये.जिससे हाथ-पांव छत-विक्षत हो गया.घायलावस्था में नोवामुंडी टिस्को में भर्ती कराया.गया.जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.