
बोकारो ने गुमला को हराया
अंतर जिला अण्डर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2014-15
संवाददाता,जमशेदपूर,04 फरवरी
झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संध द्वारा आयोजित अंतर जिला अण्डर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2014-15 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में बोकारो की टीम ने गुमला को 61 रनों से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए।

बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस बोकारो केे कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बोकारो के बल्लेबाजों ने निर्घारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। बोकारो की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज भावना राठौर ने 62 गेंदो पर 4 चैकों की मदद से नाबाद 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजो क्रीति शर्मा ने 39 गेंदो पर 7 चैकों की मदद से नाबाद 51 रन, पूजा कुमारी ने 2 चैकों की मदद से 14 रन एवं आरती कुमारी ने 2 चैकों की मदद से 10 रनों का योगदान दिया। गुमला की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमन्ती कुमारी ने 20/1 विकेट एवं सुधा कुजुर ने 28/1 विकेट लिए।
जीत के लिए 156 रनों का पीछा करने उतरी गुमला की टीम 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 61 रन दूर रह गयी। गुमला की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज सुधा कुजुर ने 59 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से 27 रन जबकि प्रतिमा तिरकी ने 24 गेंदो पर 1 चैका की मदद से नाबाद 15 रनों का योगदान दिया। बोकारो की ओर गेंदबाजी करते हुए आरती कुमारी ने 10/2 विकेट लिए।
आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द् मैच का पुरस्कार बोकारो की क्रीति शर्मा को दिया गया। उन्हे यह पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक कानू चक्रवर्ती ने प्रदान की।
कल का पहला मुकाबला प्रातः 9 बजे प0 सिंहभूम एवं गुमला जबकि दूसरा मुकाबला अपराह्न 1 बजे से बोकारो एवं जमशेदपुर के बीच होगा।
Comments are closed.