स्थान साउथ वेस्ट इंस्टीच्यूट रेलवे अस्पताल के पास
चक्रधरपुर।
निशुल्क एकदिवसीय विहंगम योग शिविर 21 अप्रैल को होगी बिहंगम योग परिवार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा निशुल्क योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 अप्रैल 2018 शनिवार को रखी गई है योगाचार्य श्री भोला कुमार जी के द्वारा अमन प्रणायाम एवं विहंगम योग की ध्यान पद्धति के विषय में जानकारी दी जाएगी विहंगम योग की अद्वितीय एवं सशक्त ध्यान पद्धति के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक तनाव से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है विहंगम योग ध्यान पद्धति विश्व में सर्वाधिक उत्कृष्ट है साधना के अभ्यास से मस्तिष्क की तरंगे अत्याधिक रूप में वृद्ध को प्राप्त होती है आंतरिक शांति का मार्ग ध्यान से प्राप्त होता है साथ ही वेद आचार्य श्री राम प्रसाद के द्वारा योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पंचगव्य एवं एक्यूप्रेशर के द्वारा बीमारियों के इलाज की निशुल्क परामर्श दी जाएगी उक्त आशय की जानकारी बिहंगम योग शिविर चाईबासा की ओर से दी गई है यह शिविर साउथ वेस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे अस्पताल के समीप आयोजित है जो प्रातः 8 बजे से 9:30 बजे तक आसन्न प्रणायाम एवम ध्यान ।
जबकि 11 बजे से संध्या 5 बजे तक चिकित्सा परामर्श ।
Comments are closed.