चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में नशबंदी के बाद एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक महिला बंदगांव प्रखण्ड की भालुपानी गांव के रहने वाली है।
बताया जाता है कि मृतक महिला का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में 22 जुलाई को ऑपरेशन हुआ था।22 रात को ही यानी कि ऑपरेशन के दिन ही पेट मे दर्द शुरू हुआ। दर्द मे ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा 23 जुलाई को उसे छुट्टी दे दी गई। छुट्टी के बाद महिला को घर लाया उसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी ।पुनः उससे 23जुलाई को ही अस्पताल करीब 9 बजे भर्ती कराया गया।जहां ईलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक महिला के तीन तीन छोटे छोटे बच्चे है। वही नशबंदी के बाद महिला की मौत की सुचना पर एस डी ओ सदर अस्पताल पहुंचे और पुरे मामले की जानकारी ली।और वहां मौजुद डॉक्टरो की जमकर फटकार लगाई ।
इस सर्दभ में मृतक महिला के पति सुरेश जोको ने कहा कि डाक्टरो के लापरवाही के कारण उसके पत्नी की जान चली गई है।
इस मामले मे दोषी डाक्टरो को जरुर सजा मिलना चाहिए।राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अशोक षाड़ंगी ने भी डॉक्टर की लापरवाही की बात कही।आजसू नेता रामलाल मुंडा ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल पूरी तरह हो गया है लापरवाह ।जब खिलाफ में आवाज उठाई जाती है केस करने की धमकी दी जाती है।एसडीओ प्रदीप प्रसाद ने कहा कि महिला का पोस्टमार्टम होगा और उसकी विडीयोग्राफी कराई जाएगी।इस मामले मे जो भी डाक्टर दोषी होगे। उसे बख्शा नही जाएगा।
Comments are closed.