चाईबासा।उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अरवा राजकमल की अध्यक्षता में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की विशेष बैठक आयोजन की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया गया कि चाईबासा में मजबूत लोहा वाला बैरियर चार जगहों पर लगाई जाय। एक लाल ढ़ाबा (हाता रोड़) पर, दूसरा गितीलपी चौक, तीसरा सरायकेला मोड़ तथा चौथा ताम्बो चौक (उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक आवास रोड़)पर बैरियर लगेंगें। प्रत्येक बैरियर में होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे। जिन्हें शुरूआत में पुलिस के लोग उन्हें प्रशिक्षण देंगें। यह बैरियर एक अगस्त से कार्य करने लगेगा। इसके अतिरिक्त छः जगहों पर छोटा स्लाईडिग बैरियर 4-4 लगेंगे। उनमें जैन पैट्रोल पम्प, थाना चौक,ताम्बों चौक, मुफ्फसिल थाना, लाल ढ़ाबा, चौक गितिलीपी चौक में लगाए जायेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाईबासा शहर में बस सहित छोटी गाडियों में भी छत पर बैठाकर सवारी नहीं ले जाने की अनुमति दी जायगी। पदाधिकारियों के द्वारा निगरानी की जायगी। पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे पार्किंग गाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जायगा। उपायुक्त ने कहा कि बन्दगांव घाटी तथा टेबों में दूरी एवं गति सीमा का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।पुलिस अधिक्षक ने चाईबासा के एवं चक्रधरपुर के थानेदारों को आज रिपोर्ट देने का निर्देश दिया कि सी0सी0टी0वी0 की आवश्यता किन-किन जगहों पर है। वहां त्वरित लगायी जायगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार, डी0एफ0ओ0 कोल्हान, डी0एफ0ओ0 चक्रधरपुर, अनुमण्डल पदाधिकारी, आर0 रॉनिटा, अपर आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, भू अर्जन पदाधिकारी, विनय मनीष आर लकड़ा, पुलिस उपाधीक्षक, चाईबासा प्रकास सोय, चक्रधरपुर सकल देव राम, चाईबासा के थाना प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.