गिरिडीह -धनबल की नही जनता र्क विस्वास की जीत है : चन्द्रप्रकाश

गिरिड़ीह । 17 र्वी लोकसभा के लिए भारी मतों की अंतर से चूने गये गिरिडीह र्क सांसद आजसू के वरिष्ठ नेता चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि गिरिडीह में हमारी जीत नही जनता की जीत हैा रास्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के पाँच सालों के कामों पर देश की जनता ने स्पस्ट मुहर लगायी है। श्री चौधरी ने कहा कि धनबल की जीत कहने वालों को हार स्वीकार कर जनादेश का सम्मान करना चाहिये जनता के बीच अपने खोये जनाधार को वापस हासिल करने के वास्ते मंथन करने चाहिये। श्री चौधरी सुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में विजय जुलूस के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी छह विघानसभा क्षेत्रों की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस विस्वास से जनता ने उन्हे सांसद चूनकर दिल्ली भेजने का काम किया है वह विश्वास वे टूटने नही देगे।पुरी इमानदारी और निस्ठा से गिरिडीह क्षेत्र का विकास कर जनता की अकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगें।
0