्14वें आईसीएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में कॉर्पाेरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए दिग्गज इस्पात कंपनी को मिला सम्मान्


संवाददाता.जमशेदपुर, 20 दिसंबर
:इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रट्रीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज कॉर्पाेरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए टाटा स्टील को प्रतिष्ठित सम्मान (सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉगनिशन) प्रदान किया। कॉर्पोरेट गवर्नेंस अभ्यासों में उत्कृष्टता को निरंतर बढ़ावा देने की पहल में भारत की 5 शीर्ष कंपनियों में से पुरस्कार के लिए दिग्गज इस्पात कंपनी को चुना गया। 19 दिसंबर, को नई दिल्ली में आयोजित कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए 14वें आईसीएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में कंपनी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस ऐंड रेग्यूलेटरी अफेयर्स ग्रुप डायरेक्टर चाणक्य चैधरी इस समारोह में उपस्थित थे और उन्होंने कंपनी की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। कंेद्रीय विधि व न्याय मंत्री सदानंद गौड़ा ने टाटा स्टील को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती मिनाक्षी लेखी, सांसद भी उपस्थित थीं। इस वर्ष आईसीएसआई की जूरी में कई विशिष्ट हस्तियां शामिल थीं, जिसका नेतृत्व भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम एन वेंकटचलैय्याह ने किया।
देश के अग्रणी संस्थानों में से एक, आईसीएसआई से यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्री चैधरी ने कहा कि ‘‘काॅर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान (सर्टिफिकेट आॅफ रिकाॅगनिशन) मिलना हम सभी के लिए हर्ष की बात है। यह पुरस्कार कंपनी के काॅर्पोरेट गवर्नेंस दर्शन को मान्यता प्रदान करता है, जो सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को अपनाने पर जोर देता है और जिन्हें काॅर्पोरेट गवर्नेंस के क्षेत्र में विभिन्न भौगोलिक स्थानों में अनुसरण किया जाता है। टाटा स्टील में कॉर्पोरेट गवर्नेंस का दर्शन इसके कारोबार की रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है और सभी लेन-देन में पूर्ण पारदर्शिता और दायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में हमारे विजन की पुष्टि करता है। यह सम्मान आने वाले दिनों में कॉर्पोरेट गवर्नेंस में भी उच्च मानकों को हासिल करने में हमारी सहायता करेगा।’’
पुरस्कार वितरण समारोह से पहले ’मेक इन इंडिया: आर वी गवर्नेंस रेडी?’ विषय पर एक पैनल परिचर्चा का आयोजन किया गया। समारोह में उद्योग जगत के दिग्गजों के अलावा सरकार के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि वर्ष 2002 में टाटा स्टील ने आईसीएसआई द्वारा काॅर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए दूसरा राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया था।
’’द इंस्टीट्यूट आॅफ कंपनी सेक्रेट्रीज आॅफ इंडिया’’ (आईसीएसआई) कंपनी सेक्रेट्रीज एक्ट, 1980 के तहत गठित एक वैधानिक निकाय है, जो कंपनी सेक्रेट्री के पेशा को नियंत्रित एवं विकसित करता है। ’बेहतर काॅर्पोरेट गवर्नेंस को बढ़ावा देने में वैश्विक लीडर होना’ इस संस्थान का विजन है तथा ’बेहतर काॅर्पोरेट गवर्नेंस को सुगम बनाते हुए उच्च क्षमतावान पेशेवरों को विकसित करना’ इसका मिशन है।