रांची, 8 दिसंबर। भारतीय ल¨कतांत्र्ािक व्यवस्था की मजबूत जड़ें अ©र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण अ©र भयमुक्त वातावरण में ह¨ने वाले चुनाव कार्याें का अध्ययन करने के लिए केन्या से आयी आठ सदस्यीय टीम ने आज रांची जिला निर्वाची पदाधिकारी से उपायुक्त से मुलाकात की। केन्या से आयी उच्चस्तरीय टीम ने आज रांची के म¨रहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बनाये गये चुनाव क¨षांग पहुंची,जहां कल ह¨ने वाले मतदान क¨ लेकर रवाना ह¨ने वाली प¨लिंग पार्टिय¨ं से मुलाकात की अ©र इस कार्य क¨ सुचारु रुप से संचालित करने के लिए प्रशासन की अ¨र से अपनाये गये तरीक¨ं की जानकारी ली। केन्या की टीम के सदस्य¨ं ने जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार च©बे से भी मुलाकात की। निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें मतदान क¨षांग अ©र सुरक्षाकर्मिय¨ं क¨ संबंधित बूथ¨ं तथा कलस्टर तक पहुंचाये जाने के तरीके बारे में जानकारी दी। बाद में पत्र्ाकार¨ं से बातचीत में श्री च©बे ने बताया कि केन्या की टीम क¨ चुनाव कार्य में मतदान कर्मिय¨ं क¨ जिम्मेवारी सौंपने, प्रशिक्षण अ©र उन्हें संबंधित मतदान केंद्र¨ं की अ¨र रवाना करने के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी। उन्ह¨ंने बताया कि विदेशी मेहमान कल जिले के रांची, हटिया, कांके, खिजरी अ©र सिल्ली विधानसभा क्षेत्र्ा¨ं का द©रान कर मतदान कार्य क¨ देखेंगे। उन्ह¨ंने उम्मीद जतायी कि वापस अपने देश में ल©टने के बाद वे इस अनुभव का लाभ उठा पाएंगे।
Comments are closed.