संवाददाता,जमशेदपुर,13 अगस्त।
टेल्को थाना क्षेत्र में बिरसा नगर जोन नंबर 11 स्थिती दुल्हन जेल्वर्स नामक दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली। चोरों ने बीती रात दुकान के सटर पर लगे ताला तोड कर आभूषण के साथ तिजोरी उङा कर ले गये। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरु की। इसके लिये खोजी कुत्तो का भी सहारा लिया। मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली। वह दुकान टेल्को आजसू मंडल अध्यक्ष राजू की हैं चोरी के बाद आजसू नेताओं ने हंगामा किया।
