जमशेदपुर।
सोनारी के प्रेमसतुगुरु टावर की रहनेवाली निशा कोड़ा का अपहरण करने की कोशीश के साथ लूटपाट करने का मामला का आज जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस नें निशा कोड़ा के खास दोस्त ताजदार आलम को गिरफ्तार किया है। उसने ही पैसे की लालच में एक प्रोफशनल गैंग के साथ मिलकर अपहरण कर करीब पचाल लाख वसुली करने की योजना बनाई थी। वसुली के रकम में चालीस प्रतिशत ताजदार आलम अपने और बाकी 60 प्रतिशत अपहरण करने वाले गैग को रखना था।
इस सबंध में सिटी एस पी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि बीते 25 जूलाई को सोनारी की रहने वाली निशा कोड़ा ने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराय़ा था कि उसके दोस्त ताजदार आलम अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर उसे जमीन दिखाने के बहाने इनकी स्कोडा कार से कपाली की ओर ले गए। जब उसे एहसास हुआ कि उसका अपहरण किया जा रहा है तो वह कार से कुद कर अपनी जान बचाई और सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया। दुसरे दिन सोनाऱी थाना ताजदार आलम आया । उसने भी थाना में बताया कि उसके साथ भी लूटपाट की घटना हुई है लेकिन वह डर से रांची चला गया था।लेकिन ताजदार बार बार अलग अलग बयान से पुलिस को शक हुआ। काफी क़ड़ाई से पुछताछ मे उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बतलाया कि वह पैसे की लालच में चौड़ा राजू गैंग के साथ मिलकर निशा कोड़ा की अपहरण की योजना बनाई थी. और इसमे वह पचास लाख रुपया फिऱौती की मांग करने की योजना थी। लेकिन कार से उतर कर भाग जाने के कारण वह इसमे सफल नही हो पाया। उसके बाद पुलिस छापामारी कर सरायकेला के नीमडीह के रहने वाले कादीर आलम और रांची के कयामुद्दींम अंसारी को गिरफ्तार किया है। उन्होने कहा इस गैग के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
Comments are closed.