सिमडेगा।
12 से 15 मार्च पुणे महाराष्ट्र में आयोजित 21वी महिला सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2018 के लिए झारखंड राज्य कुश्ती टीम में सिमडेगा जिला के जोराम ठेठईटांगर की सरस्वती कुमारी का चयन हुआ है। सरस्वती का चयन पिछले नबम्बर माह में आयोजित राज्यस्तरीय फ्रीस्टाइल कुश्ती U-19 के 51 किलोग्राम वजन भार में पदक लाने पर हुआ है।सरस्वती आज रात को राउरकेला से ट्रेन से पुणे के लिए रवाना हुई।सरस्वती का चयन राज्य टीम में होने पर सिमडेगा जिला कुश्ती संघ सचिव मनोज कोनबेगी,कमलेस्व्रर मांझी,वेदप्रकाश भोक्ता, जैनेंद्र कुमार,एहशान फिरदौस,बलबीर प्रसाद,प्रतिमा तिर्की,जेनाब बड़ा एवम अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए अच्छे प्रदर्शन के साथ पदक लेकर आने की शुभकामना दिया।विशेष बधाई मैं अखिल भारतीय भोगता कल्याण विकास मंच के पदाधिकारियों को भी देना चाहता हूं कि उन्होंने गांव में सरस्वती जैसे छिपी हुई प्रतिभा को जिला कुश्ती संघ से सम्पर्क कराया और वो आज जिला के लिए पदक जीतने के साथ राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है।साथ ही मैं जिला के तमाम खेल प्रेमियों से अपील करता हूँ कि गांवो में हॉकी ,कुश्ती,सिलम्बम के अलावे अन्य खेल के भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को हमलोंगो से सम्पर्क कराये ,ताकि उन्हें भी एक अवसर दिया जा सके क्योंकि राज्य के साथ साथ अन्य प्रदेशों के भी विभिन्न खेल के ट्रेनिग सेंटरों के कोचों को बीच बीच मे हमलोंग सिमडेगा में आमंत्रित करते है एवम उनके संपर्क में रहते है।समयाभाव एवम आर्थिकाभाव के कारण सभी प्रशिक्षको को हमलोंग गांवो तक नही ले जा सकते है।
Comments are closed.