श्री साईं बाबा संसथान विश्वस्त व्यवस्था , शिर्डी के द्वारा पुरे विश्व में श्री साईं बाबा के श्रद्धा और सबुरी का संदेश फैलाने हेतु एवं श्री साईं बाबा समाधी शताब्दी महोत्सव -2018 कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को शिर्डी में “साईं इंटरनेशनल मैराथान प्रतियोगिता ” का वृहत आयोजन किया जायेगा और यह कार्यक्रम समाधी शताब्दी महोत्सव का पहला कार्यक्रम है
I “साईं फेरी ” के नाम से प्रचलित इस प्रतियोगिता में सामान्य प्रतिभागी को न्यूनतम 3 किमी , अधिकतम 10 किमी चल सकते है , अगर आप पूर्ण रूप से प्रशिक्षित है तो 21 किमी – मध्य मैराथान एवं 42 पूर्ण मैराथान में चल सकते है I इस प्रतियोगिता में करीब 50,000 प्रतिभागी हिस्सा लेने की उम्मीद है और यह प्रतियोगिता एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड कायम करेगा I “साईं फेरी” एक गैर-प्रतियोगी श्रेणी की प्रतियोगिता है। संस्थान के द्वारा इस प्रतियोगिता से जो भी दान संग्रह होंगे उस से “शिर्डी ग्रीन” कार्यक्रम के तहत पुरे शिर्डी में 5,00,000 पेड़ लगाने की योजना है I इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्थान की ओर से पंजीयन की प्रक्रिया वेबसाइट के माध्यम से प्रारंभ हो चुकी है पंजीयन के लिए वेबसाइट www.saimarathon.comपर पंजीयन कर कोई भी प्रतियोगी भाग ले सकते है I इस ऐतहासिक मैराथान में प्रतियोगीयों के उत्साह बढ़ाने के लिए सुप्रसिद्ध बोलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी भाग लेंगे I यह जानकारी संसथान के अध्यक्ष डॉ०सुरेश काशीनाथ हावरे ने दी I
Comments are closed.