सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
अनुमंडल के बनमा-ईटहरी प्रखंड के धौड़दौड़ पंचायत में सोमवार को भारत शिक्षा जागृति युवा मंच पहलाम के सौजन्य से को शहीद दिवस के अवसर पर स्वच्छ गाँव स्वच्छ पंचायत प्रथम चरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ बीडीओ नूतन कुमारी,मुखिया राजकिशोर यादव ,सत्यनारायण यादव ,मौषम कुमारी व् अन्य पदाधिकारीगण के द्वारा झाड़ू लगाकर पहलाम ब्राह्मण टोला शुभारम्भ किया गया एवं पुरे पंचायत के सभी 15 वार्ड को साफ़ कर ब्लीचिंग पाउडर डाला गया एवं सभी पंचायत वासियों को सफाई व् सौच बनाने खुले में सौच न करने के लिए जागरूक किया गया।इसको सफल बनाने में संस्थापक चितेश कुमार,भुवन ठाकुर प्रबन्ध ,निदेशक,गुणानंद ठाकुर उपाध्यक्ष,ललित ठाकुर पंचायत अध्यक्ष,सुदर्शन कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष,अमित कुमार सचिव,सुशिल ठाकुर,लोमश,गोपाल वेदानंद,राजवर्धन,मिथलेश,चन्दन, प्रिंस कौशल ,अंशु,अंकित,नितीश एवं सभी ग्रामीण थे।
Comments are closed.