सहरसा-लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन,अब तक दो गिरफ्तार

97
AD POST

सोमवार की रात आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने स्कारपियो व अल्टों रोक ढ़ेड लाख की थी लूट
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट।
बख्तियारपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात खगड़िया जिले के हबीबपुर से गुप्त सुचना के आधार पर लूट कांड के एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने इस अपराधी को गिरफ्तार कर सोमवार को हई स्कारपियो व अल्टों रोक लूट पाट कांड का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरफ्तार अपराधी मो इमदाद उर्फ मुन्ना पिता मो अलाउद्दीन खगड़िया जिला के छोटी मलिया, गोगरी जमालपुर का रहने वाला है। खगड़िया के हबीबपुर में रहकर गैरेज चलाता था।
वही थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया लूटकांड को अंजाम देने के फौरन बाद इस अपराधी ने पीड़ीत से उस छीने गये मोबाईल में अपना सिम इस्तेमाल किया था। पुलिस ने मोबाईल ईएमईआई से मिले लोकेशन से इस अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही उन्होंने ने बताया कि इमदाद पर पूर्व में लूट का मामला गोगरी जमालपुर थाना में दर्ज है गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष लूट की घटना को अपने छह साथियों के साथ अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। वह पहली वार इस ईलाके में आकर घटना को अंजाम दिया है। इस गिरोह के एक व्यक्ति का संबंध इस ईलाके से है।
वही अपराधी ईमदाद ने पुलिस को बताया कि वह गोगरी जमालपुर के लम्बू मियॉ गिरोह के लिए काम करता है घटना में शामिल सभी लोगों के नामों का भी खुलासा किया है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये अपराधी के निशानदेही पर सभी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगें ।
यहां बताते चले कि सोमवार की रात्रि सलखुआ थाना क्षेत्र के पवन यादव व सितुआहा पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव अपने परिजनों को साथ बहु भोज में शामिल हो कर वापस घर आ रहा कि सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर पथ के बगरौली गांव के समीप सड़क पर ईट का अवरोध डालकर एक स्कारपियो व एक अल्टों को रोक हथियार को बल पर जमकर लूटपाट की लगभग ढेड लाख रूपये किमत के समान की को अंजाम दिया था। हलांकि पुलिस ने उसके दुसरे दिन ही एक व्यक्ति हुसैनचक निवासी खलील के पुत्र इखलाद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी इसी अपराधी से पुछताछ के कड़ी को जोड़ इस कांड का उद्भेदन हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More