सुबह सवेरे सड़क किनारे फुल तोड़ने के क्रम में हुआ हादसा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के रायपुरा पंचायत के सबैठा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।
सहरसा कि ओर से एक तेज रफ्तार पीकअप भान ने सड़क किनारे फुल तोड़ रही सबैठा गांव निवासी चन्देश्वरी साह की पत्नी 55 वर्षीय अमला देवी रौंदते हुये भाग गया। ठोकर से महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही साथ में खड़ी मृतिका की पुतोहू ललीता देवी जख्मी हो गई। हलांकि जिस वक्त घटना घटी कुछ लोगों ने पीकअप का पीछा भी किया लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी लेकर रानीबाग की ओर भाग गया।
वही ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर शव को सड़क पर रख रोड जाम कर मुआवजे की मांग करने लगें। जाम की सुचना पर बख्तियारपुर पुलिस के एसआई अनिल कुमार,राजेन्द्र सिह,दिनेश राय दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच जामकर रहें ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।करीब दो घंटे की मसक्त के बाद सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुशवाहा,राजद नेता हैराल असरफ के प्रयास से करीब तीन घंटे बाद अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित से फोन पर मुआवजे मिलने का आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया गया।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.