सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
प्रखंड राजद अध्यक्ष हैलाल अशरफ पर शनिवार को मोटरसाईकिल से सहरसा जाने के क्रम में दो मोटरसाईकिल पर सवार सशस्त्र छ: लोगों जानलेवा हमले की कोशिश की गई। प्रखंड अध्यक्ष ने दुसरे रास्ते पर मोटरसाईकिल मोड़ जान बचा कर भागे।
इस संबंध में बख्तियारपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
दिये गये आवेदन में प्रखंड राजद अध्यक्ष हैलाल अशरफ ने कहा है कि शनिवार को वे अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाईकिल से सहरसा जा रहा जैसे ही मोटरसाईकिल रायपुरा चौक से सहरसा की ओर निकला कस्तुरबा विधालय के समीप दो मोटरसाईकिल पर सवार छ: लोग ओभर टेक कर आगे निकल गया जिसमें एक मोटरसाईकिल जिसका नं बीआर 19के 0237 पर भौरहा गांव निवासी राजेन्द्र सिहं के दो पुत्र रामजतन सिंह व छोटू सिंह सवार थे जैसे ही मेरी गाड़ी भौरहा जाने वाली सड़क के समीप पहुंचा आगे पुल के समीप ओवर टेक करने वाले दोनो गाड़ी सवार लोग उतर एक अज्ञात व्यक्ति हाथ में शसस्त्र लिये मेरी गाड़ी की ओर मैं खतरा भांप अपनी गाड़ी भौरहा गांव की ओर मोड़ जान बचा कर भाग गया। दिये गये आवेदन में आशंका व्यक्त की गई है कि भौरहा गांव में जो साढ़े तीन बीधा जमीन मां बीबी नसीमा खातून के नाम से है उक्त जमीन को जबरण मेरी हत्या कर हड़पने की कोशिश का हो सकता है।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पुछे जाने पर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

