सहरसा। जिले के सोनवर्षाराज बाजार के हटिया रोड में रविवार की सुबह निर्माणाधीन शौचालय टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार मजदूर की मौत हो गई एवं एक मजदूर बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल की हालत नाजुक बनी हुई है । मृतकों में मुकेश शर्मा (21), सुजीत कुमार विश्वास (18), रूपेश कुमार विश्वास (26), मनोज विश्वास (35) तथा बेहोश का नाम सुजीत विश्वास है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोसमात नज़राना परवीन के घर में शौचालय टंकी निर्माण के लिए पंद्रह दिन पूर्व सेंटरिंग की ढलाई की गयी थी। रविवार की सुबह सेंटरिंग खोलने के लिए सीढ़ी के सहारे एक मजदूर टंकी के अंदर गया । कुछ देर तक वह बाहर नहीं निकला तो दूसरा प्रवेश किया । इसी तरह चारों मजदूर बारी-बारी से टैंक के अंदर प्रवेश करते गए । सभी के दम घुटते चले गए । राजमिस्त्री बुद्धि विश्वास को संदेह होने पर मजदूर के नाम के साथ आवाज देने पर जब कोई जवाब नही मिला तो हल्ला करने लगे । हल्ला पर बहुत सारे लोग तो जुट गए, लेकिन अंदर जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई । घटना जंगल में आग की तरह फैल गई । करीब एक डेढ़ घंटे बाद स्थानीय पुलिस एवं मेडिकल एम्बुलेंस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कुछ जुगाड़ लगाने में जुट गए । अंत में एम्बुलेंसकर्मी भरत कुमार जब हिम्मत कर ऑक्सीजन मास्क लगाकर टैंक में कूदे तब अंदर का नज़ारा देश सबकुछ तुरंत समझ गए | सभी की मौत दम घुटने से हो गई थी । बारी बारी से सभी शव को बाहर निकाला गया । पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
Comments are closed.