सहरसा-जिला स्तरीय क्रिकेट टुनामेंट का रविवार से होगा आगाज इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान दिग्गज खिलाड़ीयों का होगा जमावड़ा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
जिला स्तरीय मो. मुस्लिम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पांच फरवरी रविवार से इस्लामियां हाई स्कूल मैदान से शुरू होगा। टुनामेंट की सभी तैयारी पुरी कर ली गई। उदधाटन समारोह में कई दिग्गज नेताओं के अलावे टुनामेंट का उद्घाटन भारत सरकार हज कमेटी के चेयरमैन सह खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर करेंगे। जिला स्तरीय इस टुनामेंट में विभिन्न जिलों दिग्गज टीमों के नामी गिनामी खिलाड़ीयों के खेल कौशल से लोगों का आनंद मिलेगा। उपरोक्त जानकारी बिहार प्रदेश लोजपा के नेता चांद मंजर इमाम ने दी। उन्होंने कहा कि मरहूम मोहम्मद मुस्लिम साहेब सरकारी कर्मी रहते हुए भी समाज हित में जुटे हुए थे। वे समाज के सभी वर्गों के चहेते थे। जिनकी याद में प्रति वर्ष यह टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है।टुनामेंट के सफल आयोजन के लिये एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक चाद मंजर ईमाम,अध्यक्ष मौलाना इश्तियाक अहमद,सचिव महबूब आलम,उपाध्यक्ष अब्दूस समद मुन्ना,कोषाध्यक्ष अहद बनाये गये।
Comments are closed.