एक महिला सहित तीन की हालत गंभीर,सहरसा रेफर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 के भटौनी पुल के समीप मंगलवार की अहले सुबह सोनवर्षा राज की ओर से सवारी लेकर आ रही एक टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्धटना में दो महिला,दो पुरूष एवं दो बच्चे जख्मी हो गयें। सभी जख्मीयों को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया।जहां डाक्टरों ने एक महिला सहित तीन की हालत गंभीर होते देख बेहतर ईलाज के लिये सहरसा रेफर कर दिया।
सभी घायल खगड़िया जिले के माली गांव से शादी समारोह में शामिल हो कर ट्रेन पकड़ने सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन टेम्पू से आ रहा था। घायल समस्तीपुर निवासी रेणू देवी(30वर्ष)पति विनोद कुमार,पप्पु ठाकुर(25वर्ष)पिता शिव नारायणपुर ठाकुर,रौशन कुमार(17वर्ष)पिता विनोद ठाकुर,गुड़िया देवी(23वर्ष)पति पप्पु ठाकुर,मान्या कुमारी(04वर्ष) पिता पप्पु ठाकुर एवं लक्ष्मी कुमारी(11वर्ष) पिता विनोद ठाकुर शामिल है।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि माली गांव से हमलोग शादी समारोह में शामिल हो मंगलवार की अहले सुबह माली गांव से ही एक टेम्पू लेकर सभी लोग सवार होकर सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन आ रहें थे कि जैसे ही टेम्पू भटौनी पुल के समीप से निकला अचानक टेम्पू चालक टेम्पू पर से अनियंत्रित खो दिया टेम्पू सड़क के बगल लगभग दस फीट गड्डे में जा गिरी। जैसे ही घटना हुई टेम्पू चालक टेम्पू व हमलोगों को छोड़ फरार हो गया। स्थानिय ग्रामीणों ने सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया की पुलिस ने टेम्पू को जप्त कर लिया है। घायलों का फर्दबयान ली गई है।
Comments are closed.