ट्रेन ठहराव की मांग को लग गए हैं पंख
जमशेदपुर।
गत 20 वर्षों का काण्ड्रा के रेल जन आंदोलन को उस समय गति मिली जब गणेश माहली ने जसेस के अनुरोध पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा को काण्ड्रा का दौरा करवाया. श्री माहली की अगुवायी में सांसद लक्ष्मण गिलुवा के साथ डी आर एम चक्रधरपुर से मिलने के बाद ही उम्मीदें बंधने लगी थी कि काण्ड्रा रेलवे स्टेशन का कायापलट होगा. ट्रेन ठहराव की जसेस की मांग डी आर एम के कार्यक्षेत्र से बाहर का मसला है, लेकिन विभागीय स्तर से अनुशंसा कर दी गई है. आगे की कार्रवाई के लिए सांसद गिलुवा ने जन सेवा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है. 20 वर्षो के आंदोलन को तभी एक पडाव मिलेगा, जब कम से कम दो एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव काण्ड्रा स्टेशन में सुनिश्चित होगा.
जन सेवा समिति के अनुरोध पर गणेश माहली और सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने जोर लगाया है काण्ड्रा जलापूर्ति योजना के लिए
काण्ड्रा मोड़ में बनाये गए जल मीनार से पानी आपूर्ति का पेंच भी अब लगभग सुलझ चुका है. श्री माहली के साथ जसेस सदस्य लगातार पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के सम्पर्क में हैं. जी एस टी की वजह से अतिरिक्त राशि का बैंक ड्राफ्ट रेलवे को देने के बाद अनापत्ति पत्र मिल जाएगा. जसेस की यह एक और उपलब्धि होगी.
Comments are closed.