सरायकेला(गम्हरिया)।
कांड्रा बाजार में पीडीएस डीलर अशोक गुप्ता को दो डिसमिल जमीन लीज पर देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जाता है कि जहाँ पर डीलर अशोक गुप्ता को दो डिसमिल जमीन लीज बंदोबस्ती की गई है वह जमीन खाली नहीं है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर दूबे ने सरायकेला एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपकर इस पूरे प्रकरण की जाँच कर जमीन की लीज रद्य करने की मांग किया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को भी प्रषित की गई है। बताया गया है कि वर्ष 1993-94 में कांड्रा बाजार में तीन सरकारी दुकानों का निर्माण कराया गया था जिसे नियमानुसार प्रीतम लोहार, अशोक गुप्ता व शंकर लाल अग्रवाल के नाम पर आवंटन किया गया था। वर्तमान में निमाई नंदी, किशोर महापात्रा व अशोक गुप्ता दुकान चला रहे हैं। परंतु इस बीच नोटिस के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन को खाली जमीन दर्षा कर फर्जी तरीके से अशोक कुमार गुप्ता के नाम दो डिसमिल जमीन की लीज की गई है। संपन्न परिवार के अशोक कुमार गुप्ता को सरकारी राशन दुकान का आवंटन मिला हुआ है। जबकि किशोर महापात्रा व निमाई नंदी गरीब परिवार से आते हैं जो करीब 15 वर्षों से उक्त स्थान पर दूकान करके अपने परिवार को भरण पोषण कर रहे है।
Comments are closed.