सरायकेला-खरसवॉ।
चांडिल पंचायत भवन में बुद्धिजीवी मंच ने श्री आकाश कुमार दास को सरायकेला खरसावां जिला ताईकांडो का सचिव बनने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया । मंच के सदस्यों ने आकाश के खेल के प्रति रूझान और खेलाड़ियों को आगे बढ़ना के मजबूद इरादे की तारीफ की । इस मौके पर मुख्य रूप से जवाहर लाल सहदेव,पल्लव दारिपा, अनाथ मिश्रा, शिबू चटर्जी,मिठू गुप्ता,विधुत दाँ, मनोज राय, लखन लाल जालान ,समीर कुंडू, नवीन पसारी, जगन्नाथ महतो, मोहम्मद फकरुद्दीन अंसारी कमल क्लब प्रखंड, अध्यक्ष मनोज सिंह मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम क्लब के संजोजक मधु बनर्जी, मो0 लाली उपस्थित थे ।
Comments are closed.