चांडिल :-शुक्रवार को प्रदुषण बोर्ड , जिला खनन विभाग व अनुमण्डल पदाधिकारी के संयुक्त रूप से पसारी इनगोट एवं रोरिंग मिल प्राईवेट लिमिटेड, गांगुडीह में छापा । बताया जाता है कि कम्पनी पर विभागिय कार्रवाही गुप्त रूप से होना था । कार्रवाही की भनक कम्पनी मालिक को पड़ते ही कम्पनी के सभी कार्य को बन्द कर रखा था । जिस कारण छापा मारी के दौरान पदााकारी को किसी प्रकार की महत्वपूर्ण कागजात हाथ नही लगी । घंटों कागजात को खगाला गया जिसमें विजली केनेक्सनव बिल, विभिन्न प्रकार के रजिट्रेशन को देखा गया । जिसमें कम्पनी के कुल 2 करोड़ 26 लाख की लागत, 2015-16 में प्रति माह 5 लाख रूपय83हजार, एवं उद्योग रजिस्ट्रेशन 2011 किया गया था । प्रदुषण वोर्ड से रजिस्ट्रेशन किया गया है । परन्तु प्रदुषण बोर्ड द्वारा सीपीई व सीपीओ नही दिया गया था । इसके बिना कम्पनी संचालित किया जा रही था । जिसके विरोद्ध में प्रदुषण बोर्ड कम्पनी को तत्काल बन्द करने का आदेश निर्गत किया गया । अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद ने बताया कि पसारी स्टील कई वर्षो से प्रदुषण बोर्ड के सीपीई व सीपीओ में रजिस्टेशन के विना चला रहा था । सभी कागजात सही पाया गया है । प्रदुषण बोर्ड के पदाधिकारी के आदेश पर कम्पनी को बन्द करने का आदेश दिया गया है । छापामारी अभियान में शामिल चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, जिला खनन पदाधिकारी सरायकेला संजीव कुमार, खनन निरीक्षक जे के शर्मा, प्रदुषण बोर्ड सुरेश पासवान,कारखाना निरिक्षक मनिष सिन्हा आदि पदाधिकारी संयुक्त रूप से शामिल थे ।
Comments are closed.