सरायकेला-खरसवॉ ।
चाण्डिल पंचायत सचिवालय भवन में कमल कलब का प्रखण्ड स्तरीय बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज िंसंह के अध्यक्षता में सपन्न हुई । बैठक का संचालन प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रदीप महतो ने किया । उन्होनें जानकारी देते हुये बताया की झारखण्ड स्थापना दिवस पर निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य पर्यटन कला-संस्कृति विभाग रॉची के द्वारा 12 अक्टुबर से 17 अक्टुबर तक कमल क्लब के पंचायत स्तरीय फुटवॉल का आयोजन किया जाना है । अध्यक्ष मनोज सिंह ने चांडिल प्रखण्ड के 17 पंचायत के सभी अध्यक्ष से अपील किया की अपने अपने पंचायत में पंचायत स्तर पुरूष फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर 17 अक्टुबर तक पंचायत दलों की सूची प्रखंड कमल कल्ब कमिटी को सुपुर्द करें । मनोज सिंह ने वताया की 17 पंचायत के टीमों को 20-23 अक्टुबर को प्रखण्ड स्तरीय नॉक आउट प्रतियोगित में भाग लेनी होगी । प्रतियोगिता का आयोजन चांडिल काटिया मैदान में किया जायेगा । श्री मनोज ने बताया की विजेता टीम को जिला स्तरीय 27-31 अक्टुबर को सरायकेला में किया जायेगा । इस मौके पर प्रखण्ड कोषाध्यक्ष विश्वकर्मा महतो, देवनाथ िंसंह,युधिष्ठर महतो, विनय लौहार, विश्वनाथ सिंह सरदार, प्रसांत गोराई, करन मूर्मू, रविन नाथ सिह, अमिताभ बेसरा आदी पंचायत के सचिव अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Comments are closed.