सरायकेला-खरसवा।
जिला के नीमडीह थान क्षेत्र के उगडही गांव के फुटवॉल मैदान के झाड़ी में एक 22 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया । नीमडीह थाना प्रभारी प्रबोध कुमार सिंह ने इस बावत में बताया की 10 बजे दिन में ग्रामीणों केइ सूचना प्राप्त हुई । जिसमें अर्द्धजला युवक शव उगडही गांव के फुटवॉल मैदान के झाड़ी वताया गया । घटना स्थल पर जला का कोई भी स्थिति नही है । श्री सिंह ने वताया की उक्त युवक की पहचान नही हो सका है । अपराधकर्मी अपराध के साक्ष को छुपाने के उद्देश से इस युवक शव को चाण्डिल रेलवे कॉलोनी के समीप उगडीह फुटवॉल मैदान के झाड़ी में छुपाया गया है । कागजी कार्रवाही करते हुये डीएनए परीक्षण हेतु जमशेदपुर भेजा गया । पुलिस मामले की जांच में जुटी
Comments are closed.