सरायकेला-खरसवॉ
चांडिल। आद्रा प्रमंडल के डीआरएम् शरत कुमार श्रीवास्तव बुधवार की दोपहर करीब एक बजे बिषेष सेलून से चांडिल रेलवे जंक्शन पहुंचे. चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद डीआरएम श्री श्रीवास्तव ने स्टेशन में हो रही पानी स्पलाई, रेलवे स्वास्थ केन्द्र, शौचालय आदि की जानकारी लिया. इस दौरान उन्होने प्लेटर्फाम पर यात्रियों से स्टेशन पर मिलने बाली सुविधा व समस्याओं को जानकारी प्राप्त किया. इसके साथ ही रेल पदाधिकारीयों के साथ रेलवे ट्रेक का टोली मेबैंट कर चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक तक पहुंच कर जांच किया. चांडिल रेलवे एक नंबर फाटक से लौटने के बाद डीआरएम श्री श्रीवास्तव ने रेलवे यार्ड पर हो रही कोयला लोडिंग ऑन लोडिंग का निरीक्षण किया. चांडिल रेलवे टिकर काउंटर, शौचालय, यात्री सेड, ओवर ब्रिज आदि का वारिकी से निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम शरत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे चांडिल चांडिल जंक्शन का प्लेट फार्म, वुकिंग काउंटर, यात्री सेड, पेयजल, शौचालय व सुरक्षा का निरीक्षण किया गया. रेलवे यार्ड को आगे चलकर और सुविधा उपल्बध करायी जायेगी. इस अबसर पर स्टेशन मास्टर बिष्णु तांती आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.