गम्हरिया।
टाटा-कान्ड्रा मुख्य मार्ग पर डीवीसी मोड़ मंगलम सिटी के सामने एक टेलर द्वारा ठोकर मार दिए जाने से बड़ा गम्हरिया निवासी करीब 43 वर्षीय तारापद पाल की मौत घटनास्थल पर हो गई। वह झारखंड शिक्षा परियोजना, सीएच एरिया विष्टुपूर में अनुसेवक के पद पर कार्यरत था। बुधवार को प्रातः करीब नौ बजे घटित इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह अपने मोटरसाईकिल (संख्या-जेएच 05डब्ल्यू/3267) से अपने विष्टुपूर स्थित कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान मंगलम सिटी के सामने पीछे की ओर से तीव्र गति से आ रहे टेलर (संख्या- एचपी12जी/8579) द्वारा ठोकर मारते दी गई जिससे वह गिर पड़ा। टेलर द्वारा उसे कुछ दूर तक घसीट दिया गया जिससे उसके सर व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आदित्यपुर थाना को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर टेलर को जब्त कर लिया है। दूूर्घटना में मोटरसाईकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद काफी देर तक टाटा-कान्ड्रा मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई जिससे सड़क जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। इसके बाद सड़क से जाम हटाया जा सका। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा है और परिवार की जिम्मेवारी भी उसी पर थी। उसका करीब छह-सात वर्ष का दो पुत्र भी है। उसकी मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उसकी पत्नी जहाँ बार-बार बेहोश हो रही थी वहीं घर के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास की महिलाएँ परिजनों को ढ़ाढ़स बँधाने के असफल प्रयास कर रहे थे। तारापद की मौत से पूरे गम्हरिया बस्ती में मातम व्याप्त हो गया है।
Comments are closed.