सरायकेला।22जून
आदित्यपुर स्टेशन पर झाड़ग्राम धनबाद मेमु ट्रेन को पुन:चलाने को लेकर कंग्रेस के महासचिव सह स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश धारी के नेतृत्व मे हस्ताश्रर अभियान चलाया गया इस अवसर पर ओमप्रकाश श्री राम ठाकुर राणा सिंघ मुकेस दास श्रीनिवास यादव स्म्रेन्द्ड़ तिबारी पंडि मुखी ब्रिज मोहन सिंघ बिभास चौधरी संजिब दुबेदी रामबिचार हरीशियाम मिश्रा मोजूद थे।
गौरतलब है कि चंद्रपुरा धनबाद रेल लाइन को बंद किए जाने के कारण झारग्राम धनबाद मेमू ट्रेन सहित 19 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है
Comments are closed.