सुधीर
सरायकेला(नीमडीह)।
एन एच 32 का मरम्मती काम करीब दो महीने पहले पूरा हो गया. सड़क पर चांडिल से पश्चिम बंगाल के सीमा तक लगभग पचास गढ्ढा बन गया है. जिसके कारण मालवाहक वाहन, यात्री वाहन, दो पहिए वाहन चालको आदि को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने से गढ्ढा में पानी भर जाता है और धुप में धुल की आंधी उड़ रही है. जिसके कारण सड़क किनारे निवास करने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सड़क मरम्मती के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. यह सड़क जमशेदपुर व लौह अयस्क भंडार पश्चिम सिंहभुम को बोकारो, कोयला नगरी झरिया, धनबाद व पश्चिम बंगाल को जोड़ने का एकमात्र सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनो जीवन रछक एमवुलेंस का आवागमन होती है. सभी तरफ से यह सड़क महत्व रखती है. दो महीने में सड़क जर्जर होने से मरम्मती काम में भ्षटाचार का पोल खोल दिया. जर्जर सड़क बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है.
Comments are closed.