सरायकेला-खरसवॉ ।
चाण्डिल स्थित सहायक विद्युत अभियंता विद्युत अवर प्रमण्डल चाण्डिल आज सोमवार को अपराह्न 3 बजे निगरानी विभाग जमशेदपुर के द्वारा कार्यालय में छापा मारा गया। आवेदनर्त्ता के अनुसार पिछले माह से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कार्यालय में दिया गया था । परन्तु कनेक्शन करने के लिए राशि की मांग की गई थी । जिसकी शिकायत ए सी बी जमशेदपुर की गई थी । ए सी बी के द्वारा गोपनीय जांच पुरी करने के बाद 8 सदस्यिय टीम गठित कर विद्युत अभियंता विद्युत अवर प्रमण्डल चाण्डिल के ऑफिस असिस्टेंट समीर कुमार हॉसदा को 3000 हजार रूपये रंगेहाथ धरदबोचा । ए सी बी के डीएसपी अमर कुमार पाण्डें ने बताया की ईचागढ़ के आनन्दमार्गी आश्रम में बिजली कनेक्शन एवज में कार्यालय के बड़ाबाबू द्वारा आचार्य महादेवानन्द अभुत्य से 3 हजार रूपये की राशि की मांग की गई थी । ए सी बी द्वारा सभी कागजी कार्यावाही के वाद समीर को गिरफ्तार कर हेडक्वाटर जमशेदपुर ले जाया गया । बताया जाता है कि समीर कुमार हॉसदा बोकारो निवासी का प्रथम पदस्थापन विद्युत अभियंता विद्युत अवर प्रमण्डल चाण्डिल में हुई थी । वे पिछले 2 माह से कार्यालय में बड़ाबाबू के पद पर कार्यरत है ।
Comments are closed.