सरायकेला-खो-खो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर बच्चों का किया गया स्वागत

73

गम्हरिया।
भाजयुमो द्वारा राँची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारत खेलो अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में एसएस प्सल टू उच्च विद्यालय, गम्हरिया के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के बालक व बालिका वर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्रापत किया। बालक वग्र की टीम में विद्यालय के छात्र मंगल सवैंया, वीरसिंह हाँसदा व माईकल मार्डी तथा बालिका वग्र की टीम में सुभद्रा मुर्मु शामिल थे। सभी खिलाड़ियों को विद्यालय पहुँचने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More