गम्हरिया।
राशन नहीं मिलने से आक्रोशित सैकड़ों कार्डधारियों ने बुरुडीह पंचायत के मुखिया सोखेन हेम्ब्रम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्डधारियों ने रेयाड़दा गाँव की सागेन शकुम महिला समिति पर खाद्यान्न एवं केरोसिन वितरण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग किया। ग्रामीणों ने बताया िकइस बावत शिकायत के बाद भी समिति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उसका मनोबल बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि रेयाड़दा समेत शिवपुर, श्रीधरपुर, सालमपाथर, चंपानगर आदि आदिवासी बहुल क्षेत्र में गरीबों के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि विगत जून एवं जुलाई माह का खाद्यान्न का उठाव कर लेने के बाद भी करीब पांच सौ कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं किया गया है।
आज वितरण का निर्देश
एमओ जेपी श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला समिति को अविलंब कार्डधारियों के बीच बुधवार को खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को वितरण नहीं होने पर समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.