चांडिल।
कांड्रा थाना अंतर्गत भादवागोड़ा गाँव के जंगल में एक 32 वर्षीय अज्ञात महिला को रविवार की रात करीब 8 बजे एक महिला का शव बरामद काड्रा थाना द्वारा किया गया । बताया जा रहा है कि महिला को कही दुसरे जगह से ला कर चेहरे को पत्थर से कुचल कर मारा गया है । चेहरा एवं सर मारने से मौत हुई है । घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला के पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा, डी0एस0पी0 दीपक कुमार,एस0 डी0पी0ओ0 अविनाश कुमार एवं कांड्रा थाना से पु0नि0 अशोक कुमार, पु0अ0नि0 सहदेव सिंह, अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे । और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर एम0 जी0 एम् भेज दिया है शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है । कांड्रा थाना के पु0 नि0 अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच हो रही है।
Comments are closed.