सरायकेला-कमल क्लब के सदस्यों ने प्रखण्ड स्तर जल्द चुनाव की मांगी

78
AD POST

चांडिल :- प्रखण्ड के कमल कल्व के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में आठ सदस्य टीम अनुमण्डल पदाधिकारी को ज्ञापाक सौपा । मनोज कुमार सिंह ने वताया की विगत 8 मार्च 2017 को चाण्डिल प्रखण्ड में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो चुका है । सरायकेला जिला के एवं चाण्डिल अनुमण्डल के चाण्डिल के अलावे अन्य प्रखण्डो में अब तक चुनाव नही हुई है । झारखण्ड सरकार खेल प्रतिभा को आगे बढ़ना ने हेतु जिला में राशि भेज दिया गया है । प्रखण्ड अध्यक्ष का चुनाव नही सपन्न होने के कारण जिला अध्यक्ष का चुनाव संभव नही है । जिस कारण प्रखण्ड स्तर के खेलाड़ियों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने में सहयोग नही किया जा सक रहा है । मनोज ने बताया की अनुमण्डल पदाधिकारी को ज्ञापांक सौपा गया ।अनुमण्डल पदाधिकारी से अनुरोध किया गया की जल्द प्रखण्ड स्तर का चुनाव सपन्न करवाया जाय । इस सामिल सदस्य उपाध्यक्ष, प्रदीप महतो, उपाध्यक्ष बहादुर कुम्हार, सह सचिव महावीर मार्डी, सदस्य मधुसुधन बनेर्जी, रोबीन, राष्ट्रीय खेलाड़ी आकाश कुमार दास,गुरूपद सिंह सरदार आदी ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More