सरायकेला-ईचागढ में कई दुकानों में लगी आग, लाखों की संपति जलकर राख

76
AD POST

सरायकेला।

AD POST

ईचागढ- थाना क्षेत्र के मिलनचौक मे शनिवार की देर रात को आधा दर्जन घरों मे आग लग गया । आग लगने से करीब 5 लाख की क्षति हूई । आग लगने का सहि कारण का पता नही चल पाया है । देर रात को एक फर्नीचर दुकान से कुछ फटने का आवाज पर लोग जाकर देखा तो पता चला आग लग गई है । खबर मिलते ही थाना प्रभारी राउतु होनहागा दलवल के साथ पहूँचा । फायर बिग्रेड की गाङी भी पहूँचा एवं आग पर काबु पाया गया । गुरूपद दास का फर्नीचर दुकान, महेश गोप का चप्पल दुकान , रमेश गोप का साईकील दुकान, आकला गोप, कृष्णा गोप सहित 6 लोगों का दुकान जलकर स्वाहा हो गया । थाना प्रभारी ने कहा की मामले की छानबीन की जा रही है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More