गम्हरिया
प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित 20सूत्री समिति की बैठक में कई विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर समिति के अध्यक्ष विजय महतो ने नाराजगी जताई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि सीडीपीओ समेत कई पदाधिकारियों के 20 सूत्री की बैठक में नही आने से आंगनबाड़ी से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट की सही जानकारी नही मिल पाती है। यही स्थिति शिक्षा विभाग की भी है। उन्होने अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकरियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए सरकार को रिपोर्ट करने की बात कही। बैठक के दौरान प्रखंड में चल रहे रहे इंदिरा आवास योजना, सिचाई योजना, कुआँ निर्माण की प्रगति आदि के संबंध में पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को उन्होंने असंतोषजनक बताया। उन्होने वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में किये गये सिचाई व इंदिरा आवास योजना का रिपोर्ट की मांग की। बैठक के दौरान प्रखंड में चल रहे इंदिरा आवास योजना का लाभ सही आदमी को मिले इसके लिए गाईड लाईन के अनुसार सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। इस मोके पर अंचलाधिकारी व बीडीओ द्वारा क्षेत्र में फैल रहे चोटी कटवा की अफवाहो से बचने की अपील लोगों से किया। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील भी किया। इस मौके पर बीडीओ हरिशंकर बारिक, सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, बीपीओ मनोज तियू, उपाध्यक्ष बलराम प्रधान, दुर्गा दास, हरिहर कालिंदी, देवेश महापात्र, मुख्तार अहमद समेत कई पदाधिकारी, कर्मचारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.