सरायकेला। इस वक्त की बड़ी खबर सरायकेला से सामने आ रही है।वार्ड 10 से खड़े हुए झामुमो प्रत्याशी की मौत हो गई है।उनकी मौत करंट लगने से हुई है।इस दुर्घटना से सभी सकते में हैं ।नूर अहमद वार्ड संख्या 10 से उम्मीदवार थे ।कपाली नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 से नूर नगर निकाय चुनाव में खड़े थे।कैसे लगा करंट बताया जा रहा है कि आज दिन में नूर चुनाव प्रचार के लिए घर से निकले थे। गाड़ी में बैनर बाँधने के दौरान नूर ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वॉल्ट के हाई एक्सटेंशन तार की चपेट में आ गये । इसके बाद उनकी मौत हो गई। उनके साथ मौजूद तीन और लोग भी जख्मी हो गये
Comments are closed.