समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर के विभूतिपुर शराब ले जा रहे दो कारोबारी को नगर पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।विदेशी शराब हरियाणा निर्मित है जो बैग में लेकर आया था पुलिस के जांच के दौरान बैग में शराब पाया गया और उसे गिरफ्तार कर कारोबारी के पास से 13 बोतल विदेशी शराब एवं तेरह हजार नकद रुपये भी बरामद किया गया है।
नगर थाना पर प्रेस वार्ता करते हुये सदर डीएसपी मो0 तनवीर अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विभूतिपुर थाना के मंसूरचक गांव का पंकज कुमार एवं बलहा गांव का दंगल कुमार है।
दोनों हरियाणा से शराब खरीद कर एयर बैग में ला रहा था। ट्रेन से उतरने के बाद बस स्टैंड में बस पकड़ने आया, लेकिन बस नहीं मिलने के कारण वह वापस स्टेशन जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस गश्ती दल देख भागने लगा। लेकिन पुलिस ने थानेश्वर मंदिर के पास से दोनों को गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने जब दोनों के पास से एयर बैग जब्त कर जांच की तो 13 बोतल विदेशी शराब था।
जो हरियाणा निर्मित है। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इधर, शराब पीकर कार चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में मुफस्सिल थाना के केवस के प्रिंस कुमार एवं अंगारघाट थाना के सुपौल गांव के नवीन कुमार राय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के इतनी दबिश के बाद भी शराब कारोबारी शराब की खरीद बिक्री करने से परहेज नही कर रहे है जिला में लगातार पुलिस के द्वारा शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हो रही है लेकिन शराब किसी न किसी तरह जिला में प्रवेश कर ही रह है।
Comments are closed.