पंकज आनंद

समस्तीपुर।
पूसा के ऐपवा के दो दिवसीय कार्शाला अंतिम समय में मोदीभक्त आर ए यू के कुलपति द्वारा रद किये जाने को लेकर कारण पूछने गये राज्य सचिव शशि यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ऐपवा के राष्ट्रीय सचिव सह देश की जाने माने कविता कृष्णन पर अभद्र टिप्पणी से आहत ऐपवा के सकडों कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे-बैनर एवं संघी कुलपति का आदमकद पूतला लिए जान घाट से एक विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला जो दो कि० मी० से अधिक लंबी पदयात्रा कर पोस्ट आँफिस चौक पर पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने तथा संचालन जिला सचिव प्रमिला राय ने किया।बतौर वक्ता ऐपवा राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे एवं सचिव शशि यादब ने सभा को संबोधित करते हुए संघी व मोदी भक्त भी सी को जमकर कोसा।उन्होंने कहा की भी सी माफी मांगे अन्यथा आंदोलन की आग से यहाँ से भगा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूसा गंगा-जमुनी तहजीब की धरती रहा है।यहाँ के लोग अमन-चैन पसंद है।इसे भगवाकरण करनेवालों को ऐपवा एवं भाकपा माले मुँहतोड जबाब देगी।सभा को माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार,राम कुमार, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, नीलम देवी, उषा सहनी आदि ने संबोधित किया।अंत में वी सी का पूतला फूंककर विरोध जताया गया।