पंकज आनंद
समस्तीपुरष जिले के ताजपुर अस्पताल चौक राजधानी रोड कदम के पेड के पास चुडी बेचकर अपने व बाल- बच्चे की जीवन- यापन कर रही मो० फिरोज की पत्नी रुबी खातुन ने कस्बे आहर के सरपंच पति मो० गिलमान पर 2 सौ रुपये प्रत्येक सप्ताह अवैध चुंगी देने से इनकार करने पर अपने दुकान पर आकर चुडी फेककर एवं पटककर फोरने का आरोप लगाई है। महिला ने अपने को सरपंच पति द्वारा घर पर बुलाने का भी आरोप लगाया है।इस संबंध में भाकपा माले एवं इनौस की संयुक्त टीम माले सह इनौस प्रखंड संयोजक आशिफ होदा के नेतृत्व में घटनास्थल पर जाकर फूटपाँथी दुकानदारों से पूछताछ में मामले को सही पाया। फूटपाथियों ने अवैध वसूली का रसीद तथा थानाध्यक्ष एवं एस पी को भेथे गये आवेदन का प्रति भी दिया।भाकपा माले नेता ने थानाध्यक्ष, एस पी एवं प्रखंड प्रशासन से उक्त रसीद की जाँच कर उचित कारबाई करने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
माले सह इनौस नेता ने कहा है कि प्रखंड में 16 सरपंच हैं लेकिन सिर्फ सरपंच पति गिलमान अहमद द्वारा फूटपाँथी दलित- गरीबों से अवैध वसूली किया जाता है ।यह नाजायज है।वे इस पर रोक लगावे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
Comments are closed.