शेखपुरा-राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रभारी डीएम ने मीडिया की चुनौतियों पर  पत्रकारों से कहा भ्रामक खबर परोसने से बचें

100
AD POST

शेखपुरा. ललन कुमार।

AD POST

16 नम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस  के अवसर पर मीडिया की चुनौतियां विषय पर समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम की गैरमौजूदगी में प्रभारी डीएम एन के झा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रभारी डीएम ने कहा कि मीडिया के सामने ऐसे तो बहुत सी चुनौतियां। सामाजिक स्तर पर,राजनीतिक स्तर पर,प्रशासनिक स्तर पर और कई स्तरों पर चुनौतियां है।फिर भी पत्रकार ईमानदारी से पत्रकारिता करते रहते हैं। यहां तक कि जिस संस्थान से वे जुड़े होते हैं ईमानदारी के चलते वहां भी झेलते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या सोशल मीडिया हो भ्रामक खबर परोस दी जाती है। ऐसे हालात में पत्रकारों को तो परेशानी तो नहीं होती है लेकिन अधिकारी परेशान हो जाते हैं। ऐसे भ्रामक खबर परोसने से पत्रकार गण को बचना चाहिए। ऐसा नही कि पत्रकार जो लिख रहे हैं वही सही है उनसे भी अनजाने में गलत या भ्रामक खबर छूटे जाती है।  ऐसे ही अधिकारी से भी होता है। उनसे 100%सही कार्य हो यह भी सोंच पाना बेमानी सा होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया बहुत ही ताकतवर होती है।वह जिसे चाहे ऊपर उठा दे जिसे चाहे नीचे गिरा दे यह हम ही नही कहते हैं।इसे बड़े बड़े लोग यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री भी मानते हैं।यह तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसे कोई माने या न माने इससे मीडिया  को कोई फर्क नही पड़ता है। वहीं  ट्रेजरी पदाधिकारी एस एन आर्या ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया ने तो प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक सभी मीडिया को पीछे छोड़ दिया है। कभी कभी सोशल मीडिया पर भी भ्रामक खबर दिख जाती है। ऐसे खबरों से पत्रकार को भी बचना चाहिए।  किसी  भी खबर को प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया में छोड़ने से पहले संबंधित पदाधिकारी का बाइट अवश्य लिया जाना चाहिए ताकि खबर की जानकारी उन्हें भी हो सके।ऐसे तो अभिव्यक्ति की आजादी तो पत्रकार को संवैधनिक अधिकार मिला हुआ है।  सभा को एडीपीआरो ने भी संबोधित किया।इस मौके पर डीएम का ओएसडी शम्भू शरण सिंह,डीएम के स्टोनो आलोक कुमार ,पत्रकार नवीन कुमार,निरंजन कुमार,प्रो .ललन कुमार,निवास प्रसाद सिंह,अरबिंद कुमार,संजय मेहता,सत्येंद्र शर्मा,उमेश कुमार,रंजीत कुमार ,चन्दन कुमार,सुबिद कुमार,सुबोध कुमार,छोटू कुमार,धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More