शिर्डी स्थित साईं बाबा संस्थान विश्व व्यवस्था के तत्वाधान में स्थानीय सेंट् लारेन में साईं बाबा से सम्बंधित पत्रिकाओं के संपादकों का सम्मेलन हुआ I कायक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष डॉ सुरेश काशीनाथ हवारे , ट्रस्टी , शिर्डी के जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रूबल अगरवाल से बाबा के चित्र के समकक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया I कार्यक्रम में उपस्थित सभी संपादकों को बाबा की शाल ओढाकर सम्मानित किया गया I अपने संबोधन में श्रीमती अगरवाल ने सभी का स्वागत किया एवं कहा की आप सभी बाबा के दूत है एवं सभी को “साईंदूत” के रूप में संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा की 1
अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले बाबा के समाधी शताब्दी महोत्सव के के व्यापक प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आपकी है और आज से ही अपने अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम की “मीडिया योजना” पर अभी से ही रणनीति बनाने एवं उस पर अमल करने का अनुरोध किया I
तत्पश्चात संसथान के अध्यक्ष डॉ हवारे ने संपादकों को संबोधित किया जिस तरह से एक संस्कार है की जो लोग तिरुपति जाते है वहां केश दान करते है यहाँ भी जो लोग आये यहाँ अपना रक्तदान करे इस तरह का संस्कार यहाँ बनाने पर बल दिया साथ ही अंगदान के प्रति भी लोगो को जागरूक करने के लिया अनुरोध किया I समाधी शताब्दी महोत्सव के दौरान एक वर्ष तक क्यु कार्यक्रम होंगे जिसमे
सभी धार्मिक गुरुओं का प्रवचन जैसे श्री श्री रवि शंकर , बाबा रामदेव , साध्वी रिताम्भारी के प्रवचन का आयोजन किया जायेगा एवं साथ ही बाबा के पादुका यात्रा महाराष्ट्र के सभी जिलों में , देश के प्रमुख शहरों में एवं विश्व के 25 देशों में धूम धाम से निकाली जाएगी I कार्यक्रम के अंत में कुछ संपादकों ने अपने विचार रखे I सम्मलेन में देश भर के कूल 350 संपादकों ने सम्मलेन में हिस्सा लिया I
Comments are closed.