लातेहार ।चंदवा थाना क्षेत्र के भुषाड़ गांव के तुरी टोला में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में अनिल तुरी का शव पेड़ में झूलता हुआ मिला। झूलता शव की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवा थाना को दी। मौके पर पहुंची चंदवा पुलिस ने परिजनों व मृतक की पत्नी रेनू देवी से आवश्यक जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मृतक अनिल तुरी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। वह राजमिस्त्री का काम करता था।मृतक के पिता ने बताया कि मृतक अनिल के छोटे-छोटे 4 बच्चे है बेटा पंकज,शिवम व दो बेटी सपना व शीतल है। जो पिता की मृत्यु के अनाथ हो गए। वर्तमान में चारो बच्चे मामा व फुआ के घर रहकर पढाई करती है।इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्महत्या का है। क्योंकि मृतक की पत्नी ने भी आत्महत्या का मामला दर्ज कराया है। बावजूद इसके पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Comments are closed.