लातेहार-पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस से लूटे गए चार अग्नेयास्त्रों के साथ 8 बड़े हथियार बरामद, 82 गोलियां भी मिली
डालटनगंज।नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लातेहार पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। लातेहार की बरवाडीह पुलिस ने एक आपराधिक घटना को विफल करते हुए आठ बड़े हथियारों के साथ 82 गोलियां बरामद की है। हालांकि पुलिस को देखते हुए अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर हथियारों को बरामद कर लिया।
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि बरवाडीह पुलिस अमवाडीह में स्थायी वारंटी गुलाबी राम की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही थी। गुलाब राम के घर से 100 मीटर दूर झाड़ीनुमा खेत में पुलिस ने देखा कि तीन-चार लोग टार्च जलाकर कुछ कर रहे हैं। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो वे भागने लगे।
बाद में वहां सर्च अभियान चलाया गया। यहां से 3 पुलिस से लूटे लोडेड इंसास राइफल, एक एसएलआर, तीन सेमीआॅटोमेटिक यूएस राइफल, 43 पीस मैगजीन के अलावा 82 गोलियां मिली। डीआईजी ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा थे। पता लगाया जा रहा है कि अपराधियों की मंशा क्या थी। बड़ी संख्या में हथियारों के मिलने से किसी बड़े गिरोह की संभावना लगती है।
उन्होंने कहा कि बरामद इंसास राइफल बरवाडीह पुलिस से वर्ष 2011 में लूटी गयी थी। इस अभियान में बरवाडीह के थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के अलावा थाने के कनीय पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।
Comments are closed.