नक्सली ख़ात्मा हमारा संकल्प :डीआईजी
लातेहार ।
झारखंड से नक्सलियों के समूल ख़ात्मे को ले कर लगातार चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में आज लातेहार पुलिस को उस एक बड़ी सफलता हांथ आयी जब पुलिस ने पांच कुख्यात नक्सली मार गिराए, दर्जनों हथियार, गोला बारूद और नक्सली सामान भी हुआ बरामद।
सेरेनदाग जंगल में मिली सफ़लता: लातेहार के जंगली इलाकों में नक्सलियों के जमावड़े की लगातार सूचना पुलिस को मिल रही थी। उसी सूचना के आलोक में आज सुबह पुलिस कप्तान द्वारा झारखंड जगुआर, कोबरा और सीआरपीएफ ग्यारहवीं बटालियन की तीन टीम बना कर अभियान शुरू किया गया। उक्त तीनों टीम जंगल में घुस कर अभियान शुरू करते हुए छापामारी शुरू की, अभी पुलिस मनिका थाना क्षेत्र के सिक्की- सेरेनदाग जंगल में पहुंची ही थी कि एकाएक नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गयी. जवाब में पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को लक्ष्य कर गोली दागना शुरू किया। घंटों चले मुठभेड़ के बाद जब नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हुई तो पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. उक्त सर्च ऑप्रेसन में पुलिस को दो नक्सलियों का शव बरामद हुआ. साथ ही तीन AK-47, एक इंसास और एक 315 बोर का रायफ़ल, सहित भारी मात्रा में गोली और नक्सलियों द्वारा उपयोग किया जा रहा सामान बरामद हुआ।
मारा गया “शिवलाल”: आज हुए भीषण मुठभेड़ की घटना में पुलिस के हांथों नक्सलियों को बड़ी शिकस्त मिली, पुलिस के अनुसार जहां पांच कुख्यात नक्सली मारे गए। वहीं नक्सली सरगना और इलाके में आतंक का पर्याय बना शिवलाल यादव भी ढेर हो गया। उक्त नक्सली कमांडर शिवलाल की तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी। पुलिस द्वारा उस पर पांच लाख का इनाम रखा गया था।
मिलेगा पुरस्कार: मुठभेड़ में मिली सफलता का श्रेय पूरी टीम को देते हुए और साथ में उन्हें बधाई देते हुए पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस के सभी विंग एक टीम भावना के साथ कर रहे हैं जिसका परिणाम लगातार सामने आ रहा है। हमारा संकल्प है कि बहुत जल्द हम पलामू प्रमंडल के साथ साथ पूरे राज्य से नक्सलियों का समूल ख़ात्मा कर देंगें। साथ ही कहा कि आज की सफलता हासिल करने वाले सभी अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Comments are closed.